महोबा: ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से चल रही ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में 35 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए. इनमें से गंभीर रुप से घायल एक युवक को डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कैंप से लौट रहीं छात्राएं हादसे को देखकर बेहोश हो गई. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढे़ं- महोबा: रोडवेज बस और ऑटो में भिड़ंत, एक की मौत कई घायल
हम शादी में जा रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना देखी, जिसमें महिला की मौत हो गई थी, तो दो युवक घायल थे. इन्हें हम मोटरसाइकिल से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए.
राकेश कुशवाहा,चश्मदीदट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे. इसमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल के लिए रेफर किया गया.
डॉ. नरेंद्र राजपूत, जिला अस्पताल