महोबा: जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर रेलवे लाइन का काम होने की वजह से घंटों जाम लगा रहा. इसी जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई. एंबुलेंस जाम में फंसने के कारण एक मरीज की मौत हो गई.
जाम में फंसी एंबुलेंस
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के किडारी रेलवे फाटक का है.
- शनिवार को रेलवे द्वारा लाइन में काम कराया जा रहा था, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया.
- देखते ही देखते कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया.
- घंटों लगे जाम में स्कूली बस, एंबुलेंस सहित कई यात्री वाहन फंसने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- जाम में फंसी एंबुलेंस में एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
मृतका के परिजन ने दी जानकारी
मृतका के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नानी की अचानक तबियत खराब हो गई. नानी को लेकर वह कबरई स्वास्थ केंद्र ले गए. वहां से डॉक्टर ने महोबा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस दौरान हमारी एंबुलेंस जाम में फंस गई. जाम में ही नानी शांति देवी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - शामली में सड़क पर सोया युवक, घंटों खड़ी रही एंबुलेंस