महोबा: जिले में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग हत्याओं से हड़कंप मच गया, जहां बीते दिन एक बेटे ने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं शुक्रवार को पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर उसकी ईंट मार-मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के तुर्कियाना मुहाल का है, जहां 55 वर्षीय रसीद पैरोल पर छूटकर घर आया था. बीती रात्रि शराब के नशे में वह अपने घर आया और अपनी पत्नी जुलेखा को गालियां देते हुए मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर जुलेखा ने ईंट फेंककर मारा, ईंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
आरोपी पत्नी ने अपना जुल्म स्वीकार करते हुए बताया कि हमारे लड़के-बहु घर में नहीं थे. पति आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा, तो हमने ईंट उठाकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चरखारी थाना क्षेत्र के तुर्कियाना में एक पत्नी ने अपने पति को ईंट से मारकर हत्या कर दी. मृतक नशेड़ी था. अपनी पत्नी और बच्चो को बहुत परेशान करता था. इसके ऊपर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. यह पैरोल पर अपने घर आया था.
महोबा: पैरोल पर घर आया था नशेड़ी पति, पत्नी ने उतारा मौत के घाट - महोबा में पत्नी ने पति की हत्या की
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नशेड़ी पति से परेशान पत्नी ने ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक पति पैरोल पर घर आया था. वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
महोबा: जिले में बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग हत्याओं से हड़कंप मच गया, जहां बीते दिन एक बेटे ने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं शुक्रवार को पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर उसकी ईंट मार-मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के तुर्कियाना मुहाल का है, जहां 55 वर्षीय रसीद पैरोल पर छूटकर घर आया था. बीती रात्रि शराब के नशे में वह अपने घर आया और अपनी पत्नी जुलेखा को गालियां देते हुए मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर जुलेखा ने ईंट फेंककर मारा, ईंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
आरोपी पत्नी ने अपना जुल्म स्वीकार करते हुए बताया कि हमारे लड़के-बहु घर में नहीं थे. पति आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा, तो हमने ईंट उठाकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चरखारी थाना क्षेत्र के तुर्कियाना में एक पत्नी ने अपने पति को ईंट से मारकर हत्या कर दी. मृतक नशेड़ी था. अपनी पत्नी और बच्चो को बहुत परेशान करता था. इसके ऊपर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. यह पैरोल पर अपने घर आया था.