महोबा: जिले में हुई एक घंटे की बारिश ने जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी. महोबा जिला अस्पताल बारिश से तालाब में तब्दील हो गया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड सहित पूरे अस्पताल में पानी भर गया है. अस्पताल में चारों तरफ पानी ही पानी होने से मरीज और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तालाब में तब्दील हुआ अस्पताल-
- मामला महोबा जिला अस्पताल का है.
- रविवार को हुई एक घंटे की बारिश से पूरा अस्पताल जलमग्न हो गया.
- अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के साथ महिला वार्ड में भी पानी भरा गया.
- अस्पताल में पानी भरे होने के चलते मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. अस्पताल में पानी भरे होने के चलते संक्रमण रोग फैल सकते हैं.