महोबाः सरकार हर गरीब को छत मुहैया कराने का प्रयास कर रही है, तो वहीं सरकारी सिस्टम में लगी जंग की वजह से पात्रों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. तहसील परिसर में प्रधानमंत्री आवास न मिलने से नाराज ग्रामीण अनशन पर बैठ गए हैं. आरोप है कि पात्रता की श्रेणी में आते हुए भी उनको आवास नहीं मिल पा रहा है.
आवास आवंटन घोटाले के संबंध में कुछ लोग अनशन पर बैठे हैं. हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. यदि शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी