ETV Bharat / state

मंदिर में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

यूपी के महोबा में हुई मंदिर में हुई चोरी को 13 दिन बीत गए हैं. इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द खुलासा नहीं होता है तो वह आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे.

महोबा में चोरी
महोबा में चोरी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:21 PM IST

महोबा: 15 दिसम्बर को राम जानकी मंदिर से लाखों की मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले में 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बात से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग की. खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने 31 दिसम्बर से आमरण अनशन की चेतावनी भी दे डाली. पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा जल्द करने की बात कहकर ग्रामीणों को शान्त किया.

ये है मामला
खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव में 15 दिसम्बर की रात चोरों ने गांव के प्राचीन राम जानकी मंदिर से चार बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ली थीं. सुबह पुजारी ने मंदिर का ताला खोला तो भगवान की स्थापित मूर्तियां पूजा स्थल से गायब थीं. पुजारी की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की और वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने की एसपी से मुलाकात
घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई तो नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जल्द खुलासा करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि खुलासा नहीं होता है तो 31 दिसम्बर से सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे.

ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण रमेश त्रिपाठी ने बताया कि 12 दिसम्बर को राम जानकी मंदिर में चोरी हो गई थी. 13 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. इसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक से बातकर ज्ञापन दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है.

महोबा: 15 दिसम्बर को राम जानकी मंदिर से लाखों की मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले में 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बात से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग की. खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने 31 दिसम्बर से आमरण अनशन की चेतावनी भी दे डाली. पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा जल्द करने की बात कहकर ग्रामीणों को शान्त किया.

ये है मामला
खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव में 15 दिसम्बर की रात चोरों ने गांव के प्राचीन राम जानकी मंदिर से चार बहुमूल्य मूर्तियां चुरा ली थीं. सुबह पुजारी ने मंदिर का ताला खोला तो भगवान की स्थापित मूर्तियां पूजा स्थल से गायब थीं. पुजारी की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की और वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने की एसपी से मुलाकात
घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई तो नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जल्द खुलासा करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि खुलासा नहीं होता है तो 31 दिसम्बर से सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे.

ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण रमेश त्रिपाठी ने बताया कि 12 दिसम्बर को राम जानकी मंदिर में चोरी हो गई थी. 13 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. इसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक से बातकर ज्ञापन दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.