महोबा: जनपद में रविवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महोबा जिले के कबरई पहुंचें. वहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा की 84 तरह के आसन होते हैं, जिसमें से 83 आसन तो भाजपा कर रही है लेकिन 1 आसन विरोधियों के लिए छोड़ दिया है और वह है शीर्षासन जो सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियां कर रही है.
इसे भी पढेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- जो हम पर आक्रमण करेगा उसे उस पार जाकर मारेंगे...पढ़िए पूरी खबर
महोबा जिले की सदर विधानसभा के कबरई कस्बे की सत्ती माता मंदिर के पास सभास्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर भी हमलावर होते हुए कहा कि भारत और चाइना के बीच जो जंग हुई उसमें राहुल गांधी ने गलत बयानबाजी करते हुए कहा है की इस जंग में चाइना के सिर्फ 3 जवान मारे गए हैं, जबकि भारतीय सेना के ज्यादा जवानों की शहादत नहीं बल्कि चीनी सैनिक ज्यादा मारे गए हैं.महोबा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है, जिसका घमासान शुरू हो गया है. राजनाथ सिंह ने महोबा सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राकेश गोस्वामी के पक्ष में वोट मांगते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र या राज्य में भाजपा के किसी नेता पर भ्रष्टाचार का मामला नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप