महोबा: जिले के कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को रौद दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के यादव ढाबा का है.
- यहां नरेडी गांव निवासी 20 वर्षीय चंचल अपनी भाभी दीपा इलाज कराकर बाइक से जा रहा था.
- ढाबे के पास से तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार देवर-भाभी को रौंदते हुए निकल गया.
- हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
- पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करके कार्रवाई में जुटी है.
श्रीनगर मार्ग में बाइक से जा रहे दो लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
- देवेंद्र शुक्ला, एसआई