ETV Bharat / state

महोबा: जमीन विवाद में दो लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:49 PM IST

यूपी के महोबा जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों की मौत
जमीन विवाद में चचेरे भाइयों की मौत

महोबा: जिले में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद एएसपी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देता मृतक का पुत्र और अपर पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

मामला अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले जयहिन्द और टुटियां अपने खेत मे तारबाड़ी लगा रहे थे. बगल के अपने खेत मे काम कर रहे जयहिन्द के चचेरे भाई शम्भू दयाल ने तारबाड़ी की जगह को अपना बताकर विरोध किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें जयहिन्द की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शम्भू दयाल और टुटियां गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शंभू दयाल को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि टुटियां को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पुत्र ने बताया

मृतक के पुत्र आनंद ने बताया कि हम लोग खेत मे बारी लगा रहे थे तभी चार लोग आए और बारी लगाने से मना करने लगे. हम लोगों ने कहा कि लेखपाल को बुला लो, नाप करा लो. इस पर उन लोगों ने हवाई फायर कर दिया. उन लोगों ने हमारे पिता जी को पकड़कर उन पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि थाना अजनर क्षेत्र में ग्राम अकोनी है, जहां खेत में ताराबाड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. यह दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार हैं. दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए थे, जिसमें दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक घायल को रेफर कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है.

महोबा: जिले में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद एएसपी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देता मृतक का पुत्र और अपर पुलिस अधीक्षक
जानिए पूरा मामला

मामला अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव का है, जहां गांव के ही रहने वाले जयहिन्द और टुटियां अपने खेत मे तारबाड़ी लगा रहे थे. बगल के अपने खेत मे काम कर रहे जयहिन्द के चचेरे भाई शम्भू दयाल ने तारबाड़ी की जगह को अपना बताकर विरोध किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें जयहिन्द की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शम्भू दयाल और टुटियां गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शंभू दयाल को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि टुटियां को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पुत्र ने बताया

मृतक के पुत्र आनंद ने बताया कि हम लोग खेत मे बारी लगा रहे थे तभी चार लोग आए और बारी लगाने से मना करने लगे. हम लोगों ने कहा कि लेखपाल को बुला लो, नाप करा लो. इस पर उन लोगों ने हवाई फायर कर दिया. उन लोगों ने हमारे पिता जी को पकड़कर उन पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि थाना अजनर क्षेत्र में ग्राम अकोनी है, जहां खेत में ताराबाड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. यह दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार हैं. दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए थे, जिसमें दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक घायल को रेफर कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.