महोबा: जिले में खेत का रास्ता बनाने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, घायल पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर मरणासन्न करने का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का है, जहां भरत अपने पुत्र राहुल के साथ खेत में कृषि कार्य कर रहा था, तभी बगल के खेत के मालिक बालकेश से खेत के रास्ते को लेकर नोकझोक होने लगी. मामूली कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि बालकेश ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर भरत और राहुल की जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई से भरत और राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद भरत की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि राहुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें-हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी