महोबा : जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं. हादसा इतना भीषण था कि 22 वर्षीय नीरज नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 30 वर्षीय सोनू, 35 वर्षीय महिला पुनिता, सीता और 7 वर्षीय मासूम मोहनी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.