महोबाः जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत में दम्पत्ति सहित 3 घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
मदारन देवी मोड़ पर हुआ हादसा
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड स्थित मदारन देवी मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. महोबा जिले के रहलिया गांव निवासी भगवानदीन प्रजापति अपनी पत्नी कौशल्या के साथ मोटरसाइकिल से हमीरपुर जिले के उमरी गांव से लौट रहे थे. जैसे ही भगवानदीन मदारन देवी मोड़ के पास पहुंचे तभी महोबा की तरफ से आ रही तेजरफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां श्रीचंद्र की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर द्वारा उसे कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. जबकि हादसे में घायल दम्पत्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
घायल कौशल्या ने बताया कि हम शादी में गए थे उमरी से रहलिया गांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. जिसमें वह घायल हो गए है. निर्मल कुमार (ईएमटी) ने बताया कि चरखारी रोड में दो बाइके आमने सामने टकरा जाने से तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल में तीन घायल आये हुए हैं. जिसमे से एक की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. बाकी गो घायलों का इलाज चल रहा है,
-डॉ. यतेंद्र पुरवार, जिला अस्पताल महोबा