महोबा: पुलिस ने कबरई थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, पांच चोरी के मोबाइल सहित देसी तमंचा बरामद किया गया है. आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. हालांकि इनके दो साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं.
चोरी की बाइक बरामद
कबरई थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय चल रहा था. पुलिस इन पर काबू पाने के तमाम प्रयास कर रही थी. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं इनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और दो देसी तमंचा बरामद किया गया है. महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात में तीनों आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.