महोबाः जनपद में सरकारी विद्यालय की जर्जर हो चुकी छत का मलबा गुरुवार को पढ़ाई के दौरान अचानक नीचे गिर गया. मलबे की चपेट में आकर एक छात्र घायल हुआ है, जबकि महिला शिक्षामित्र को भी चोटें आई हैं. हादसा होने से मौजूद अन्य बच्चों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि छत का कुछ हिस्सा ही नीचे गिरा था यदि पूरी छत गिरती तो बड़े हादसे के साथ जनहानि भी हो सकती थी.
दरअसल, पूरी घटना जनपद के पनवाड़ी ब्लाक अंतर्गत मसूदपुरा गांव की है. यहां संचालित बालक प्राथमिक विद्यालय(balak primary school) की क्षतिग्रस्त छत का मलबा अचानक नीचे गिर गया. विद्यालय की महिला शिक्षामित्र रामदेवी राजपूत ने बताया कि विद्यालय की छत काफी अरसे से छिटकी हुई है और जर्जर है. ऐसे में हादसे के साये में अध्ययन कार्य होता आ रहा है, जबकि कुछ समय पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ग्राम के प्रधान से भी बताया था कि स्कूल की छत जर्जर है और कभी भी हादसा हो सकता है. शिकायत के बाद भी इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही गंभीरता दिखाई. ऐसे में आज हादसा हो गया.
पढ़ेंः महोबा में एमडीएम चेक पर फर्जी दस्तखत करके पैसा निकालने का प्रयास
उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र जब बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी सलमान नाम का छात्र अध्यापक के पास खड़ा होकर अपनी पुस्तक को चेक करा रहा था और अचानक जर्जर हो चुकी छत में चल रहा पंखा मलबे सहित नीचे गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर शिक्षामित्र और छात्र सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए. सलमान के सिर पर गहरी चोट आई है, जबकि शिक्षामित्र चोटिल हुई हैं.
पढ़ेंः अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत का प्लास्टर गिरने से हड़कंप