ETV Bharat / state

छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली - mahoba students road safety rally

महोबा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वीरभूमि डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली. छात्राओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को जागरूक किया और आगे से नियमों का पालन करने की बात कही.

छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:52 PM IST

महोबा: जिले में बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने सड़क पर उतरकर यातायात जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही बिना हेलमेट लगाए और बिना सीट बेल्ट पहने निकल रहे लोगों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी.

छात्राओं ने निकाली रैली
जिला मुख्यालय के राजकीय वीरभूमि डिग्री कॉलेज परिसर से सैकड़ों छात्राओं ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय तक यातायात जागरूकता रैली निकाली. उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर पहुंचकर छात्राओं ने हाईवे से निकल रहे दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोका. वाहनों को रोक कर उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं वाहन चालकों ने छात्राओं की इस पहल को सही बताते हुए आगे से यातायात नियमों के पालन करने की बात कही.

छात्रा शिल्पी राजपूत ने बताया कि यातायात से सम्बंधित रैली निकाली गई है. इस दौरान बाइक में जो तीन-तीन लोग बैठ कर जा रहे हैं, उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया गया है. साथ ही बताया गया कि लोग हेलमेट का प्रयोग करें और बाइक में दो लोग सवार होकर चलें. हमारी इस पहल का असर लोगों पर लोगों पर दिखा है. लोग आगे से नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं.

महोबा: जिले में बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने सड़क पर उतरकर यातायात जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही बिना हेलमेट लगाए और बिना सीट बेल्ट पहने निकल रहे लोगों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी.

छात्राओं ने निकाली रैली
जिला मुख्यालय के राजकीय वीरभूमि डिग्री कॉलेज परिसर से सैकड़ों छात्राओं ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय तक यातायात जागरूकता रैली निकाली. उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर पहुंचकर छात्राओं ने हाईवे से निकल रहे दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोका. वाहनों को रोक कर उन्हें हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं वाहन चालकों ने छात्राओं की इस पहल को सही बताते हुए आगे से यातायात नियमों के पालन करने की बात कही.

छात्रा शिल्पी राजपूत ने बताया कि यातायात से सम्बंधित रैली निकाली गई है. इस दौरान बाइक में जो तीन-तीन लोग बैठ कर जा रहे हैं, उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया गया है. साथ ही बताया गया कि लोग हेलमेट का प्रयोग करें और बाइक में दो लोग सवार होकर चलें. हमारी इस पहल का असर लोगों पर लोगों पर दिखा है. लोग आगे से नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.