ETV Bharat / state

महोबाः बिजली विभाग के एसएसओ से दंबगों ने की मार-पीट - Power department mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा में कबरई स्थित बिजली पावर हाउस पर कुछ दबंगो ने एसएसओ से मारपीट की. एसएसओ का अपहरण कर भाग रहे तीनों अराजक तत्वों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई और मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दंबगों ने की मार-पीट
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:34 PM IST

महोबाः घटना कबरई थाना क्षेत्र स्थित हरिओम ग्रेनाईट पहरा रोड क्रेशर मशीन का है. बताया जा रहा है कि बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से वहां के कर्मचारियों ने की थी. जिसके बाद जेई ने क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी होने की बात कही. इससे नाराज होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके और एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की. घटना की सूचना पर पुलिस तीनों आरोपियों को थाने ले आई.

दंबगों ने की मार-पीट.

क्या है पूरा मामला-

  • हरिओम ग्रेनाईट क्रेशर मशीन में बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से की गई थी.
  • दोबारा फ्यूज उड़ जाने पर कर्मचारियो ने जेई से पुनः लाईन ठीक किये जाने की बात कही.
  • जेई ने कहा कि क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी है, इसको सही करा लिजिए.
  • इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके.
  • वहां जेई और लाईनमैन के न मिलने पर एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की.
  • इसकी सूचना कर्मचारियों ने तत्काल यूपी 100 पुलिस को दी.
  • एसएसओ का अपहरण कर भाग रहे तीनों अराजकतत्वों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई.

बार- बार बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के कर्मचारी आ रहे थे. इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस आ धमके और मेरे साथ मार- पीट की.

-रवि सिंह, एसएसओ

बिजली न आने को लेकर पावर हाउस कबरई में कुछ लोगो ने कर्मचारी के साथ मारपीट की है. मामला दर्ज कर लिया गया. लोगों से पूछतांछ की जा रही है.
-स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक

महोबाः घटना कबरई थाना क्षेत्र स्थित हरिओम ग्रेनाईट पहरा रोड क्रेशर मशीन का है. बताया जा रहा है कि बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से वहां के कर्मचारियों ने की थी. जिसके बाद जेई ने क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी होने की बात कही. इससे नाराज होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके और एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की. घटना की सूचना पर पुलिस तीनों आरोपियों को थाने ले आई.

दंबगों ने की मार-पीट.

क्या है पूरा मामला-

  • हरिओम ग्रेनाईट क्रेशर मशीन में बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के जेई से की गई थी.
  • दोबारा फ्यूज उड़ जाने पर कर्मचारियो ने जेई से पुनः लाईन ठीक किये जाने की बात कही.
  • जेई ने कहा कि क्रेशर के अंदर कम्पाउण्ड में गड़बड़ी है, इसको सही करा लिजिए.
  • इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस जा धमके.
  • वहां जेई और लाईनमैन के न मिलने पर एसएसओ के साथ जमकर मारपीट की.
  • इसकी सूचना कर्मचारियों ने तत्काल यूपी 100 पुलिस को दी.
  • एसएसओ का अपहरण कर भाग रहे तीनों अराजकतत्वों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई.

बार- बार बिजली लाइन मे गड़बड़ी की शिकायत कबरई पावर हाउस के कर्मचारी आ रहे थे. इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग बिजली पावर हाउस आ धमके और मेरे साथ मार- पीट की.

-रवि सिंह, एसएसओ

बिजली न आने को लेकर पावर हाउस कबरई में कुछ लोगो ने कर्मचारी के साथ मारपीट की है. मामला दर्ज कर लिया गया. लोगों से पूछतांछ की जा रही है.
-स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक

Intro:ANCHOR:- महोबा जिले के कस्बा कबरई स्थित विद्युत पावर हाउस पर आज कुछ दबंगो ने फिल्मी स्टाइल में धावा बोल दिया, जेई और लाईनमैन के न मिलने पर एस0एस0ओ0 की लाठी डण्डो से मारपीट कर जबरिया वाहन मे धरकर ले गए विधुत कर्मचारियो की सूचना पर कबरई थाने की डाॅयल 100 पुलिस ने पीछा कर अपहरित एस0एस0ओ0 सहित तीन अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर कबरई थाने के सुपुर्द किया है फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Body:मामला कबरई थाना क्षेत्र स्थित हरिओम ग्रेनाईट पहरा रोड क्रेसर मशीन से जुड़ा हुआ है विद्युत लाईन मे गड़बड़ी के चलते हरिओम ग्रेनाईट क्रेसर मशीन के संचालक द्वारा मामले की शिकायत कबरई विद्युत पाॅवर हाउस के जेई से की गई थी । जेई द्वारा लाईन मैन को भेजकर दो बार फ्यूज बनवाया गया था। शाम के वक्त वहाॅ फ्यूज उड़ जाने पर हरिओम ग्रेनाईट के कर्मचारियो ने जेई से पुनः लाईन ठीक किये जाने की बात कही थी। जेई ने उत्तर दिया था कि दो बार फ्यूज ठीक किया जा चुका है क्रेसर के अंदर कम्पाउण्ड मे कही से गड़बड़ी है आपको इसको सही करिये इसी बात से खफा होकर हरिओम ग्रेनाईट के लोग विद्युत पाॅवर हाउस जा धमके और एस0एस0ओ0 रवि सिह की मारपीट कर उसे गाड़ी मे जबरन डालकर भाग खड़े हुए। विद्युत पावर हाउस मे कार्यरत कर्मचारियो ने तत्काल  यूपी 100 पुलिस को घटना की सूचना दी। यूपी 100 पुलिस ने एस0एस0ओ0 का अपहरण कर भाग रहे अराजकतत्वो की गाड़ी का पीछा कर तीन लोगो को गाड़ी सहित बंदी बना लिया और अपहरित एस0एस0ओ0 को मुक्त कराकर बंदी बनाये गये तीनो  अराजकतत्वो को थाना कबरई ले जाया गया है।
पीड़ित कर्मचारी रवि सिंह ने बताया कि पावर हाउस में हरिओम ग्रेनाइट के लोग आए और मारपीट कर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए ।
बाइट- रवि सिंह (पीड़ित कर्मचारी)Conclusion:पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने बताया कि बिजली न आने को लेकर पावर हाउस कबरई में कुछ लोगो ने कर्मचारी के साथ मारपीट की है मामला दर्ज कर लिया गया है कुछ लोगो को पकड़कर पूछतांछ की जा रही है।
बाइट- स्वामीनाथ (पुलिस अधीक्षक महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.