महोबाः हर हर शंभू' गीत से रातों-रात स्टार बनने वाली गायिका फरमानी नाज रविवार को महोबा पहुंची. इस दौरान वह महोबा के ऐतिहासिक कजली मेले में अपने आवाज का जादू भी बिखेरेंगी. अपने तय कार्यक्रम से पहले फरमानी नाज ने अपनी टीम के साथ महोबा के पर्यटक स्थल रहलिया सूर्य मंदिर का भ्रमण किया. महोबा की ऐतिहासिक इमारतों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
महोबा में एक सप्ताह तक चलने वाले विजयपर्व पर्व पर देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. ऐसे में महोबा पहुंची फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने कहा कि हमने वीर योद्धा आल्हा ऊदल के किस्से गीतों ओर कहानियों में सुने थे लेकिन आज उनकी भूमि पर आकर उनका वंदन करने का अवसर मिला है. उनके बारे में नजदीक से जानने के लिये मैं यहां के स्थलों पर घूम रही हूं. मैंने यहां सूर्य मंदिर की अद्भुत कारीगरी देखी है. जो काबिले तारीफ है. महोबा के डीएम मनोज कुमार के साथ फरमानी नाज ने वीर भूमि के पर्यटनस्थलों का भ्रमण किया. यहां उन्हें देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा रही.
यह भी पढ़ें-लग्जरी कार में ले जा रहे थे 16 किलो हाथी के दांत, पुलिस ने दबोचा
हर हर शंभू गाना गाने के बाद इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज (Indian Idol fame Farmani Naaz) पहचान की मोहताज नहीं हैं. चर्चित सिंगर ऐतिहासिक कजली मेले में अपनी प्रस्तुति देने के लिए शनिवार को अपनी टीम के साथ महोबा पहुंचीं. उन्हें देखने के लिए मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप