महोबा: जिले में बीते दिनों वरिष्ठ अधिवक्ता आत्महत्या मामले की जांच करने आईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा के निर्देश पर गठित 4 सदस्यीय एसआईटी बुधवार को महोबा पहुंची. टीम ने महोबा पहुंचकर सबसे पहले डीएम, एसपी से मुलाकात कर चार्ज ग्रहण किया. उसके बाद सबसे पहले मृतक अधिवक्ता के घर जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम मृतक अधिवक्ता के परिजनों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है.
आत्महत्या के मामले की जांच शुरू
मामला शहर कोतवाली के समदनगर मोहल्ले का है, जहां अधिवक्ता मुकेश पाठक ने अपनी राइफल बंदूक से खुद को गोली मार ली थी. जिसको लेकर अधिवक्ता संघ लंबे समय से कार्य बहिष्कार पर है और लगातार मामले की जांच एसआईटी से कराने मांग कर रहा था. जिस पर चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया गया. जिसमें बांदा जनपद के अतर्रा क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार पांडेय, निरीक्षक रामेन्द्र तिवारी बांदा, निरीक्षक विक्रमजीत सिंह, हमीरपुर सहित निरीक्षक अरुण पाठक चित्रकूट को टीम में शामिल कर बांदा एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के पर्यवेक्षण में गठित की गई थी. एसआईटी टीम ने बुधवार को महोबा पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच शुरू कर दी है.
ये था पूरा मामला
बीते दिनों सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक ने अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली थी. मृतक के शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव छत्रपाल सिंह यादव, उनके भतीजे विक्रम सिंह यादव, रवि सोनी, अंकित सोनी, अभय प्रताप सिंह, मनीष चौबे और आनन्द मोहन यादव को बताया था. पुलिस ने मृतक के बेटे राहुल पाठक की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था.