महोबा: जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बारातियों से भरी मारुति कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार महिलाओं सहित करीब 7 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन का है. मध्यप्रदेश के बारीगढ़ निवासी हल्के कुशवाहा की शादी 15 दिसंबर को लाड़पुर गांव निवासी जगमोहन कुशवाहा की पुत्री के साथ होने जा रही थी. हर्षोल्लास के साथ बारातियों से भरा वाहन महोबा मुख्यालय से लाड़पुर की ओर जा रहा था. तभी पुलिस लाइन के पास बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लगभग 7 बाराती घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिला अस्तपाल के चिकित्सक डॉ. यतेंद्र पुरवार ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए 7 लोग आए हैं. अभी इनका इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत अभी स्थिर है.