ETV Bharat / state

मदर्स डे के दिन महोबा जिला अस्पताल में 7 बच्चों का हुआ जन्म

मदर्स डे के मौके पर महोब के जिला अस्पताल में 7 बच्चों का जन्म हुआ. बच्चों को जन्म देने वाली माताओं के लिए ये सबसे अनमोल तोहफा है. सातों बच्चों में से 2 लड़कियां हैं.

मदर्स डे का खूबसूरत तोहफा
author img

By

Published : May 12, 2019, 11:05 PM IST

महोबा: हर मां की खुशी उसके बच्चों से होती है. बच्चों पर अपना सब न्योछावर कर मां उनकी मुस्कान में ही अपना पूरा संसार ढूंढ लेती हैं. ऐसे में मदर्स डे के दिन उन्हें कोई मां बुलाने वाला मिल जाए इससे खूबसूरत तोहफा उनके लिए और क्या होगा.

जिला अस्पताल में 7 बच्चों ने लिया जन्म

मदर्स डे पर मिला मां का सुख

  • मदर्स डे के मौके पर जिला महिला अस्पताल में लिया 7 बच्चों ने जन्म
  • माताओं के चहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं
  • अस्पताल में कुछ माताओं को नहीं थी मदर्स डे के बारे में जानकारी
  • पहली बार मां बनना भी किसी बड़े दिवस से कम नहीं है
  • पहली बार मां बनी एक महिला ने कहा, मदर्स डे के दिन मां बनने से बहुत खुश हूं. घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी आई है

जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर रचना सिंह ने बताया कि अब तक सात डिलीवरी हो चुकी है जिसमें पांच लड़कों और दो लड़कियों ने जन्म लिया है. साथ ही अभी डिलीवरी के लिए 19 फाइलें जमा हैं.

महोबा: हर मां की खुशी उसके बच्चों से होती है. बच्चों पर अपना सब न्योछावर कर मां उनकी मुस्कान में ही अपना पूरा संसार ढूंढ लेती हैं. ऐसे में मदर्स डे के दिन उन्हें कोई मां बुलाने वाला मिल जाए इससे खूबसूरत तोहफा उनके लिए और क्या होगा.

जिला अस्पताल में 7 बच्चों ने लिया जन्म

मदर्स डे पर मिला मां का सुख

  • मदर्स डे के मौके पर जिला महिला अस्पताल में लिया 7 बच्चों ने जन्म
  • माताओं के चहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं
  • अस्पताल में कुछ माताओं को नहीं थी मदर्स डे के बारे में जानकारी
  • पहली बार मां बनना भी किसी बड़े दिवस से कम नहीं है
  • पहली बार मां बनी एक महिला ने कहा, मदर्स डे के दिन मां बनने से बहुत खुश हूं. घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी आई है

जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर रचना सिंह ने बताया कि अब तक सात डिलीवरी हो चुकी है जिसमें पांच लड़कों और दो लड़कियों ने जन्म लिया है. साथ ही अभी डिलीवरी के लिए 19 फाइलें जमा हैं.

Intro:एंकर- कहते हैं कि मां से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है क्योंकि मां ही है जो अपने बच्चे को जन्म से ममता,प्यार और दुलार देती है जो खुद भूखी रहती है लेकिन अपनी संतान की भूख मिटाती है जन्म देने के बाद बच्चा पहला शब्द मां ही कहता है इस धरती में मां को कई नामों से पुकारा जाता है शायद यही वजह है कि इस दुनिया में मां का प्रथम स्थान है ।


Body: आज मदर्स डे के दिन जिला महिला अस्पताल 7 बच्चों ने जन्म लिया और उनकी किलकारी से यह प्रतिध्वनित हुआ थैंक यू मां मुझे खूबसूरत दुनिया में लाने के लिए, मुझे खुला आसमा दिखाने के लिए, ईटीवी ने ऐसी ही कुछ मां से अस्पताल पहुंच कर बात की उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना न था क्योंकि मदर्स डे के दिन ही मां कहने वाला जो आ गया हालांकि इसमें से कई मां ऐसी भी मिली जिन्हें मदर्स डे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन उनके लिए मां बनना ही किसी बड़े दिवस से कम नहीं था इनमें से कई ऐसी महिलाएं भी थी जो पहली बार मां बनी।

पहली बार मां बनी द्रोपती के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है कहती है कि मदर्स डे के दिन मां बनने से बहुत खुश हूं घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी आई है।
बाइट- द्रोपती

तो वही अस्पताल में भर्ती अनामिका तो अपने बेटे की ओर देखती रही जब पूछा कि मां बनने की कितनी खुशी है तो वह शब्दों में बयां नहीं कर सकी लेकिन की मुस्कुराहट ने सब कुछ बयां कर दिया दर्द में होने के बाद भी मुस्कुराकर।
बाइट- अनामिका


Conclusion:जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर रचना सिंह ने बताया कि आज रात 12 बजे से अब तक सात डिलीवरी हो चुकी है जिसमें पांच बच्चे व दो बच्चियां हुई है और अभी डिलीवरी के लिए 19 फाइल जमा है जिनका प्रसव शाम तक होना है।
बाइट- डॉ रचना सिंह (जिला अस्पताल महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.