ETV Bharat / state

महोबा में पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी, 75 हजार का लगा जुर्माना - महोबा समाचार

महोबा जिले में रविवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन पर लगाम लगाने को लेकर एसडीएम ने नगर पालिका की टीम के साथ कार्रवाई की. इस दौरान 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

महोबा में पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी.
महोबा में पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:51 PM IST

महोबाः जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर लगाम लगाने को लेकर एसडीएम ने रविवार को नगर पालिका की टीम के साथ कार्रवाई की. जिला मुख्यालय स्थित 18 दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया. इस दौरान दुकानदारों से अर्थदंड भी वसूला गया. उपजिलाधिकारी की प्रतिबंधित पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई से अवैध पॉलीथिन कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा.

उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद महोबा की टीम ने जिला मुख्यालय के 18 किराना दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलीथिन को चेक किया. छापेमारी के दौरान बड़ीहाट मुहल्ले में बने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुऐ बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः-मैट्रिक पास नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार

75 हजार लगा जुर्माना
प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार कर रहे व्यापारी सोनू पुत्र दिनेश चन्द्र, विनायक पुत्र लल्ला और अमित पुत्र संतोष पर 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाकर जुर्माना वसूला गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलीथिन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसडीएम सदर ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में पॉलीथिन आई हुई है. कार्रवाई के दौरान पॉलीथिन बरामद की गई है और 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

महोबाः जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर लगाम लगाने को लेकर एसडीएम ने रविवार को नगर पालिका की टीम के साथ कार्रवाई की. जिला मुख्यालय स्थित 18 दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया. इस दौरान दुकानदारों से अर्थदंड भी वसूला गया. उपजिलाधिकारी की प्रतिबंधित पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई से अवैध पॉलीथिन कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा.

उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद महोबा की टीम ने जिला मुख्यालय के 18 किराना दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलीथिन को चेक किया. छापेमारी के दौरान बड़ीहाट मुहल्ले में बने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुऐ बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः-मैट्रिक पास नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार

75 हजार लगा जुर्माना
प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार कर रहे व्यापारी सोनू पुत्र दिनेश चन्द्र, विनायक पुत्र लल्ला और अमित पुत्र संतोष पर 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाकर जुर्माना वसूला गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलीथिन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसडीएम सदर ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में पॉलीथिन आई हुई है. कार्रवाई के दौरान पॉलीथिन बरामद की गई है और 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.