महोबा : मिशन बुंदेलखंड (Mission Bundelkhand) में महोबा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को चिलम वाली सरकार तक कह डाला. मंच से अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव और उनके काम को याद करते हुए कहा कि जिस काम का चाचा पहले उद्घाटन कर चुके हैं, उस काम का उद्घाटन पीएम मोदी और सीएम योगी करने महोबा आये थे. यही नहीं, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना में हावी होती महंगाई के कारण सरकार की योजना को बुझजला योजना करार दिया. अखिलेश यादव अपने पूरे भाषण के दौरान आक्रामक रूप में दिखाई दिये.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव अपने भाषण के शुरू से ही भाजपा पर काफी आक्रामक नजर आये. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार का इंजन बुंदेलखंड आते-आते फेल हो चुका है. उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चिलमजीवी सरकार तक कह दिया.
बढ़ती महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने उज्ज्वला योजना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना बुझजला योजना बनकर रह गयी है. वह यहीं पर नहीं रुके. अपने चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लहचूरा डैम और अर्जुन सहायक परियोजना समाजवादी पार्टी की सरकार की देन थी. उन्होंने कहा कि जिस परियोजना का लखनऊ से फीता मंगाकर, दिल्ली की कैंची से काटा गया, उसका उद्घाटन पहले ही हमारे चाचा कर चुके थे.
इसे भी पढ़ें - 'झूठ के फूल हैं भाजपाई, इनसे नहीं आ सकती खुशबू'
अखिलेश यादव ने कहा कि हम परिवार वाले हैं, इसलिए परिवार का दर्द जानते हैं. जो सरकार में हैं वो परिवार वालों का दर्द नहीं समझ सकते, क्योंकि उनका कोई परिवार ही नहीं है. उन्होंने लैपटॉप को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाबा को न तो लैपटॉप चलाना आता है और नही टैबलेट चलाना आता है. इसीलिए युवाओं के बीच लैपटॉप और टैबलेट नहीं बांटे गये.
योगी सरकार पर लगातार हमलावर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में इस सरकार ने मजदूरों को अनाथ छोड़ दिया था. इससे कई मजदूरों की मौत हो गयी थी. उन्होंन कहा कि महोबा के लोग भाग्यशाली हैं कि सीएम योगी और पीएम मोदी ने महोबा का नाम नहीं बदला.
इसे भी पढ़ें - बुंदेलखंड में सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथयात्रा का विरोध, फाड़ दी स्वागत में लगी होर्डिंग
नोटबंदी पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नोटबंदी से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था ही पूरी तरह से चौपट हो गयी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि एक चिलमजीवी लोग हैं, जिन्हें जनता का दर्द नहीं पता है. इसलिए साढ़े चार साल कोई काम नहीं किया गया. एंबुलेंस और डायल 100 भी समाजवादी पार्टी की देन है, उन्होंने तो केवल नाम बदला है.
बुंदेलखंड के महोबा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान वहां बड़ी तादाद में मौजूद लोगों ने जगह-जगह रोककर उनका जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भी भारी भीड़ दिखायी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप