महोबा में बुधवार को सांई इंटर कॉलेज की बस पलट गयी. इस हादसे में 15 छात्र घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ. महोबा में सड़क हादसा (Road Accident in Mahoba) शहर कोतवाली क्षेत्र में रतौली गांव के पास हुआ.
हादसे के वक्त बस स्टूडेंट्स को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव के पास ये हादसा हो गया. हादसा ट्रक से ओवरटेक करने की वजह से हुआ. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव के पास का है. साईं इंटर कॉलेज की मिनी बस रतौली, पसवारा सहित आस-पास गांव के बच्चों को लेकर कॉलेज आ रही थी. बस में LKG से लेकर हाईस्कूल क्लास तक के बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में तकरीबन 25 बच्चे सवार थे. जैसे ही बस पसवारा गांव के पास पहुंची अचानक एक ट्रक के ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई. बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई.
सभी ने मासूम घायल बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए लेकर महोबा जिला अस्पताल लेकर गए. सड़क हादसे में चालक के अलावा 15 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. वहीं अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही डीएम मनोज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों का हालचाल जाना. बस चालक और तीन बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. महोबा में सड़क हादसा (bus overturned in mahoba) में घायल ट्रक चालक गोविंद, छात्र वियोम ,लोकेंद्र और छात्रा स्नेहा की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सर्जरी के दौरान 210 मिनट तक बंद रहा महिला का दिल, जानें फिर क्या हुआ