महोबा: भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. जिले में करोड़ो रुपये की लागत से पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया गयी रोड ध्वस्त होकर उखड़ गया हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि सड़क निर्माण में किस तरह से सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है.
लोक निर्माण विभाग महोबा ने खंगर्रा से बिलरायां हाइवे सम्पर्क मार्ग को जोड़ने बाली सड़क बनवाई थी. यह सड़क जनवरी माह में बनकर तैयार हो गई थी. इस सड़क को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ो रूपये का बजट बनाकर तैयार किया गया था. शासन ने इसके लिए विभाग को धन भी दिया, लेकिन भ्रष्टाचार रूपी दानव इस विभाग में इतना हावी है कि सरकारी धन बन्दरबांट कर सड़क के नाम पर खाना पूर्ति कर दी गई. चंद ही दिनों में यह सड़क उखड़ गई. जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश है, लेकिन इससे सरकारी मातहतों को क्या फर्क पड़ता है.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग एक माह पहले बनकर तैय्यार हुई थी, जो सिर्फ 15 दिन में ही उखड़ गई थी. यह सड़क खंगर्रा गांव से बिलरायां राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है. जब यह सड़क बनी नहीं थी तब इससे ज्यादा सही थी, लेकिन अब इसकी स्थिति पहले से ज्यादा खराब है. जब सड़क का निर्माण हो रहा था. तभी हम लोगों ने शिकायत की थी, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. इस सड़क निर्माण की शिकायत दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है. सब अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसलिए इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें-महोबा: ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
पिछले वित्तीय वर्ष में मिला सड़क का काम मिला था. 2.825 किमी की लम्बाई थी. इसकी 19 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. रोड की स्थिति बहुत खराब थी. एक किमी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है. उसके लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. इसमें जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.
-बी.बी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग महोबा