ETV Bharat / state

महोबा में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत के कारण शादी की खुशियां मातम में बदलीं - महोबा में भीषण सड़क हादसा

बुधवार देर रात को महोबा में सड़क हादसा (road accident in mahoba) हो गया. इसमं दो युवकों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 11:42 AM IST

महोबा: कबरई कस्बे में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे में मृत एक युवक का विवाह बीते 25 नवंबर को सम्पन्न हुआ था. नई नवेली दुल्हन हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हो गई. युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

महोबा में सड़क दुर्घटना (road accident in mahoba) कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे स्थित टाटा मोटर्स के पास हुई जहां कबरई थाना क्षेत्र के रिवई सुनैचा गाँव से बाइक में सवार होकर महोबा घूमने आ रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने 2 युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है. बताया जाता है कि दोनों मृतक कुलदीप और प्रहलाद हमीरपुर जनपद के रहने थे जबकि घायल पवन कबरई के रिवई सुनैचा गाँव का रहने वाला है. बताया जाता है कि मृतक कुलदीप का विवाह बीते 25 नवंबर को सम्पन्न हुआ था.

कुलदीप की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, तो वहीं नवविवाहिता दुल्हन हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है.

ये भी पढ़ें- बीवी दूसरे आदमी के साथ मनाने लगी सुहागरात, तो पति ने....

महोबा: कबरई कस्बे में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे में मृत एक युवक का विवाह बीते 25 नवंबर को सम्पन्न हुआ था. नई नवेली दुल्हन हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हो गई. युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

महोबा में सड़क दुर्घटना (road accident in mahoba) कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे स्थित टाटा मोटर्स के पास हुई जहां कबरई थाना क्षेत्र के रिवई सुनैचा गाँव से बाइक में सवार होकर महोबा घूमने आ रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने 2 युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है. बताया जाता है कि दोनों मृतक कुलदीप और प्रहलाद हमीरपुर जनपद के रहने थे जबकि घायल पवन कबरई के रिवई सुनैचा गाँव का रहने वाला है. बताया जाता है कि मृतक कुलदीप का विवाह बीते 25 नवंबर को सम्पन्न हुआ था.

कुलदीप की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, तो वहीं नवविवाहिता दुल्हन हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है.

ये भी पढ़ें- बीवी दूसरे आदमी के साथ मनाने लगी सुहागरात, तो पति ने....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.