महोबाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले में रविवार को शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली. इस अवसर पर लोगों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.
शहादत के 100 वर्ष पूरे होने पर निकाली यात्रा
महोबा जिले में रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जलियांवाला बाग में शहीद हुए क्रान्तिकारियों को याद किया. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा शहीदों की याद में 156 फुट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा शहादत के 100 वर्ष पूरे होने की याद में निकाली गई.
शहीदों की कुर्बानियों को किया याद
महोबा जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा का उद्देश्य शहीदों की कुर्बानी को याद करना था. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया. इस तिरंगा यात्रा के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित अन्य समाजसेवियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़े: महोबाः सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल'
सन 1919 में जलियांवाला में जिस प्रकार अंग्रेजों ने क्रूरता दिखाकर गोलियां बरसाई थीं, उन शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा कानपुर प्रान्त से शुरू हुई, जिसमें जलियांवाला बाग की मिट्टी कलश में लेकर यात्रा निकाली गई है.
-जेके शिवहरे, विभाग प्रमुख एबीवीपी