ETV Bharat / state

आरोपी को पकड़ने गए दो सिपाहियों को बंधक बनाकर परिजनों ने बेरहमी से पीटा - महोबा में पुलिस की पिटाई

महोबा में दो सिपाहियों की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दोनों सिपाही एक आरोपी को हिरासत में लेने गए थे. तभी आरोपियों के परिजनों सिपाहियों पर हमला कर दिया.

पुलिस पर हमला.
पुलिस पर हमला.
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:50 PM IST

महोबाः जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर प्रधान के परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही बंधक बनाकर दोनों सिपाहियों की बेरहमी से पिटाई भी की गई. इतना ही नहीं उनकी बाइक भी छीन ली गई. बताया जाता है कि मारपीट के मामले में पुलिस जांच करने गई थी. तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाहियों को बचाया.

बुंदेलखंड के जनपद महोबा अंतर्गत कुलपहाड़ कोतवाली के ग्राम बुधौरा में ग्राम प्रधान देव सिंह राजपूत के भाई भुजबल पर महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत पर कोतवाली के दो सिपाही शिवम मौर्य और रविशंकर बाइक से गांव पहुंचे थे. आरोपी को पकड़ने के बाद उसके परिजन दोनों सिपाहियों पर हमलावर हो गए. आरोप है कि दोनों सिपाहियों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारा पीटा गया.

महोबा में पुलिस की पिटाई.

इसे भी पढ़ें- देखें पर्यटक स्थल पर दारोगा कर रहा युवक की डंडे से पिटाई...

उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई और उनके बिल्ले नोंच कर फेंक दिए गए. जबकि आरोपी भुजबल राजपूत मौके से फरार हो गया. जैसे ही इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. इसके बाद दोनों सिपाहियों को बचाया गया. सिपाहियों के साथ मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है. वहीं ASP आर. के. गौतम बताते हैं कि, दोनों ही सिपाहियों के साथ मारपीट हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महोबाः जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर प्रधान के परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही बंधक बनाकर दोनों सिपाहियों की बेरहमी से पिटाई भी की गई. इतना ही नहीं उनकी बाइक भी छीन ली गई. बताया जाता है कि मारपीट के मामले में पुलिस जांच करने गई थी. तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाहियों को बचाया.

बुंदेलखंड के जनपद महोबा अंतर्गत कुलपहाड़ कोतवाली के ग्राम बुधौरा में ग्राम प्रधान देव सिंह राजपूत के भाई भुजबल पर महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा था. जिसकी शिकायत पर कोतवाली के दो सिपाही शिवम मौर्य और रविशंकर बाइक से गांव पहुंचे थे. आरोपी को पकड़ने के बाद उसके परिजन दोनों सिपाहियों पर हमलावर हो गए. आरोप है कि दोनों सिपाहियों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारा पीटा गया.

महोबा में पुलिस की पिटाई.

इसे भी पढ़ें- देखें पर्यटक स्थल पर दारोगा कर रहा युवक की डंडे से पिटाई...

उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई और उनके बिल्ले नोंच कर फेंक दिए गए. जबकि आरोपी भुजबल राजपूत मौके से फरार हो गया. जैसे ही इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. इसके बाद दोनों सिपाहियों को बचाया गया. सिपाहियों के साथ मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है. वहीं ASP आर. के. गौतम बताते हैं कि, दोनों ही सिपाहियों के साथ मारपीट हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.