महोबा: मामला जिले के अजनर थाना क्षेत्र के नगारा डांग गांव का है. यहां दो दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते 40 वर्षीय नृपत राजपूत की हत्या कर दी गई थी. गांव के ही रहने वाले ओम प्रकाश और हरिश्चंद्र दोनों सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगा दिए थे, जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दोनों आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
इसलिए किया गया था हत्या
आरोपी का कहना है कि 15 साल पहले मृतक ने हमारे पिता का मारकर पैर तोड़ दिया था, जिसका बदला लेने के लिए हमनें इसको मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें:- हाथरस: पांच साल की बच्ची के साथ 16 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
हत्या की वजह पुरानी रंजिश थी, जिसको लेकर दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है.
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक