ETV Bharat / state

गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 3:54 PM IST

15:04 December 30

महोबा में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' पदयात्रा निकाली जा रही थी. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

महोबा: जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कबरई कस्बे से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा की शुरुआत की गई. प्रर्दशन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, जिसका नेतृत्व एसडीएम सदर राजेश यादव और सीओ सिटी कालू सिह द्वारा किया जा रहा था. 

कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की अनुमति न होने और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकवे की कोशिश की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को न मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिससे कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया. 

कांग्रेसी नेता प्रदीप आदित्य जैन ने बताया कि "गाय के नाम पर 900 करोड़ों रुपए के बजट पास है फिर भी गायों का बुरा हाल है. सरकार चाहे लाठी चलायए या गोली, लेकिन गो माता को उनका अधिकार दिलाना हैं. हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चार्ज किया गया है. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सामने जवानों को लगा दिया गया है. सरकार कृषि कानून को वापस ले और किसानों के हक की बात करें"


सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि "कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पारा गांव में गो संरक्षण को लेकर कार्यक्रम था, जिसको पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम किया. कोविड-19 के मद्देनजर इन सभी को रोका गया है. इन्हें हटाने के लिए छुटपुट तरीके से पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया गया है."

15:04 December 30

महोबा में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' पदयात्रा निकाली जा रही थी. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

महोबा: जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कबरई कस्बे से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा की शुरुआत की गई. प्रर्दशन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था, जिसका नेतृत्व एसडीएम सदर राजेश यादव और सीओ सिटी कालू सिह द्वारा किया जा रहा था. 

कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की अनुमति न होने और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकवे की कोशिश की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को न मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिससे कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया. 

कांग्रेसी नेता प्रदीप आदित्य जैन ने बताया कि "गाय के नाम पर 900 करोड़ों रुपए के बजट पास है फिर भी गायों का बुरा हाल है. सरकार चाहे लाठी चलायए या गोली, लेकिन गो माता को उनका अधिकार दिलाना हैं. हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चार्ज किया गया है. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सामने जवानों को लगा दिया गया है. सरकार कृषि कानून को वापस ले और किसानों के हक की बात करें"


सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि "कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पारा गांव में गो संरक्षण को लेकर कार्यक्रम था, जिसको पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम किया. कोविड-19 के मद्देनजर इन सभी को रोका गया है. इन्हें हटाने के लिए छुटपुट तरीके से पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया गया है."

Last Updated : Dec 30, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.