महोबा: जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित भरवारा गांव के पास अक्टूबर माह में कपड़ा व्यवसायी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा हो गया है. पनवाड़ी कोतवाली पुलिस और स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने खुलासा कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपियों के पास मुनीम से लूटे हजारों रुपये और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचे जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
दरअसल, पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरवारा मिल्कीपुरा मोहल्ले का रहने वाला मोहम्मद लतीफ अपने दामाद शाहिद फजल के साथ हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से वसूली करके वापस महोबा आ रहा था. जैसे ही दोनों भरवारा गांव के पास स्थित नहर पुल के पास पहुंचे. तभी बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने तमंचा लगाकर रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी. आनन-फानन में एसपी सुधा सिंह ने मामले के खुलासे को लेकर टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें-दुधवा टाइगर रिजर्व के अफसर के ऑफिस से चोरों ने काटे चंदन के पेड़
इसी क्रम में मंगलवार को पनवाड़ी कोतवाली पुलिस और स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट कांड का खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूट की गई 43 हजार 5 सौ रुपये, 2 मोटरसाइकिलें और 2 अवैध तमंचे सहित जिन्दा कारतूस बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं, एसपी सुधा सिंह ने लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है