लखनऊ : राजधानी के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को आयोजित पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों से फैंस को खूब झुमाया. शाम करीब 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम रात 10 बजे तक चलता रहा. इस बीच दर्शकों के बीच मौजूद एक युवती ने दिलजीत को मोर पंख भी गिफ्ट किया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेडियम के आसपास जाम की स्थिति बन गई. डीसीपी साउथ केशव कुमार, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने भी मोर्चा संभाला.
गानों पर खूब झूमे दर्शक : सिंगर दिलजीत दोसांझ शाम को करीब 8 बजे स्टेज पर पहुंचे. जब उन्होंने माइक थामा तो सारी महफिल झूम उठी. लोगों ने उनके गानों का जमकर लुत्फ उठाया. इस बीच फैन पिट के साथ ही मेन ग्राउंड में मौजूद करीब 10 से 12 हजार के करीब दर्शकों ने खूब डांस किया.
LOVE YOU LUCKNOW 🫶🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 22, 2024
BAUT PYAR BAUT SHUKRIYA 🙏🏽🙏🏽
Next PUNE 🛩️
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/xg6rV700eP
शहीद पथ पर थमी रफ्तार : शाम 10 बजे जब दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम खत्म हुआ तो दर्शक एक साथ बाहर निकलने लगे. इस बीच सैकड़ों वाहन एक साथ निकलने से बड़ी संख्या में गाड़ियों को कतार लग गई. गाड़ियों के चलते करीब 40 मिनट के लिए शहीद पथ, सर्विस रोड, सुल्तानपुर और उसके आसपास ट्रैफिक की रफ्तार थम गई.
लखनऊ की सड़कों पर घूमते नजर आए थे दिलजीत : इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम होने से एक दिन पहले सिंगर दिलजीत दोसांझ लखनऊ की सड़कों पर घूमते नजर आए थे. दिलजीत दोसांझ ने पुराने लखनऊ के चौक इलाके में मक्खन-मलाई खाकर उसका लुत्फ लिया और लोगों से बातचीत की थी. लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़े भूल भुलैया के पास भी दिलजीत तांगे पर बैठकर शहर में घूमते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से पहले लखनऊ में लगा कई किमी तक जाम