ETV Bharat / state

महोबा: अवैध संबंधों की वजह से किया गया दोहरा हत्याकांड, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है.

दोहरे हत्याकांड का खुलासा.
दोहरे हत्याकांड का खुलासा.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:48 PM IST

महोबा: जिले में बीते दिनों हुई दादी, पोती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका सुनीता के दो युवकों से संबंध होने पर एक युवक ने गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था.

जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव में 22 अगस्त को दादी और पोती का शव बंद कमरे से बरामद हुआ था. दादी का शव चारपाई में तो पोती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. इस हत्याकांड से जहां पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी, वहीं पुलिस ने भी खुलासे के लिए दिन-रात एक किये थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने स्वाट, सर्विलांस सहित तीन टीमें गठित की थी. इस ब्लाइंड मर्डर के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे. इसका बुधवार को पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि मृतका सुनीता का देवेंद्र नामक युवक से अवैध संबंध था. इसके अलावा एक और युवक से भी उसका संबंध था. इसका पता देवेंद्र को लगने पर वह अपने मित्रों के साथ सुनीता के घर गया. इतने में दादी जग गई तो उसे मौत के घाट उतार दिया. जब सुनीता ने विरोध किया तो उसे भी गला दबाकर मार दिया और दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया.

महोबा: जिले में बीते दिनों हुई दादी, पोती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका सुनीता के दो युवकों से संबंध होने पर एक युवक ने गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था.

जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव में 22 अगस्त को दादी और पोती का शव बंद कमरे से बरामद हुआ था. दादी का शव चारपाई में तो पोती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. इस हत्याकांड से जहां पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी, वहीं पुलिस ने भी खुलासे के लिए दिन-रात एक किये थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने स्वाट, सर्विलांस सहित तीन टीमें गठित की थी. इस ब्लाइंड मर्डर के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे. इसका बुधवार को पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि मृतका सुनीता का देवेंद्र नामक युवक से अवैध संबंध था. इसके अलावा एक और युवक से भी उसका संबंध था. इसका पता देवेंद्र को लगने पर वह अपने मित्रों के साथ सुनीता के घर गया. इतने में दादी जग गई तो उसे मौत के घाट उतार दिया. जब सुनीता ने विरोध किया तो उसे भी गला दबाकर मार दिया और दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपये का इनाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.