ETV Bharat / state

महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार - महोबा में 25 बोरी में रखा अमोनियम नाइट्रेट बरामद

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस ने पिकअप अवैध विस्फोटक और लाखों रुपये नकदी पकड़ी है. पुलिस ने पिकअप में सवार सवार 3 को गिरफ्तार किया है. अवैध विस्फोटक का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी
महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:38 PM IST

महोबाः जिले में पुलिस को अवैध विस्फोटक और लाखों रुपये नकदी पकड़ने में सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध विस्फोटक से भरी बोलेरो पिकअप, लाखों रुपयों की नकदी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब अवैध विस्फोटक का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी.
25 बोरी में रखा था अमोनियम

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध विस्फोटक लेकर कहीं जा रहे हैं. इसके बाद कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच आ रही एक बोलेरो पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा तो ड्राईवर ने गाड़ी को लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर पिकअप रोका. पुलिस को पिकअप की तलाशी में 25 बोरी में रखा अमोनियम नाइट्रेट, 5 हजार ईडी सेल, 5 हजार डेटोनेटर सहित 2 लाख 5 हजार रुपये मिला.

दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने पिकअप कार में सवार हरनाथ यादव, ड्राइवर मोहम्मद नईम ड्राइवर और राजबहादुर हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने शिवम यादव और हरिराम यादव की भी इस काम में संलिप्तता बताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों विस्फोटक कारोबारियों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

पिकअप में 5 हजार ईडी सेल और डोनेटर मिले
कालू सिंह (सीओ सदर) ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी से विस्फोटक जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने उस पिकअप को पकड़ा. पिकअप में 25 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, 5 हजार ईडी सेल, 5 हजार डेटोनेटर मिले. गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दो नाम सामने आए है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

महोबाः जिले में पुलिस को अवैध विस्फोटक और लाखों रुपये नकदी पकड़ने में सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध विस्फोटक से भरी बोलेरो पिकअप, लाखों रुपयों की नकदी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब अवैध विस्फोटक का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी.
25 बोरी में रखा था अमोनियम

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध विस्फोटक लेकर कहीं जा रहे हैं. इसके बाद कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच आ रही एक बोलेरो पिकअप को पुलिस ने रोकना चाहा तो ड्राईवर ने गाड़ी को लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर पिकअप रोका. पुलिस को पिकअप की तलाशी में 25 बोरी में रखा अमोनियम नाइट्रेट, 5 हजार ईडी सेल, 5 हजार डेटोनेटर सहित 2 लाख 5 हजार रुपये मिला.

दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने पिकअप कार में सवार हरनाथ यादव, ड्राइवर मोहम्मद नईम ड्राइवर और राजबहादुर हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने शिवम यादव और हरिराम यादव की भी इस काम में संलिप्तता बताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों विस्फोटक कारोबारियों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

पिकअप में 5 हजार ईडी सेल और डोनेटर मिले
कालू सिंह (सीओ सदर) ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी से विस्फोटक जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने उस पिकअप को पकड़ा. पिकअप में 25 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, 5 हजार ईडी सेल, 5 हजार डेटोनेटर मिले. गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दो नाम सामने आए है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.