महोबा: जिले की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से चोरी के मोबाइल समेत लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गौरहारी गांव का है.
तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गौरहारी गांव का है.
- यहां एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने हाथ साफ किए थे.
- घटना के बाद चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए थे.
- मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
- पकड़े गए चोरों का नाम नरेन्द्र, चंद्रपाल और नरेंद्र हैं.
- गिरफ्तार शातिरों के पास से चोरी के 15 मोबाइल समेत एक लैपटॉप बरामद हुआ है.
गौरहारी गांव में हरिश्चंद्र की मोबाइल की दुकान में चोरी हो गई थी. घटना में कार्रवाई करते हुए चरखारी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है.
-स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक