ETV Bharat / state

युवक को चाकू मारने वाला आरोपी पकड़ा गया - महोबा

यूपी के महोबा में एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार.
चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:48 PM IST

महोबा: जिले में बीते रविवार को जिला मुख्यालय में चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जानें पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास का है, जहां बीते दिन मुख्यालय के सुभाषनगर के 30 वर्षीय मोहन की टायर की दुकान में काम करने वाले उमेश कुशवाहा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि उमेश कुशवाहा ने मोहन के पेट में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास समेत हर्जन एक्ट के तहत कोतवाली महोबा में आरोपी उमेश कुशवाहा निवासी बलखण्डेश्वर मन्दिर के पास नयापुरा नैकाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया. तभी से शहर कोतवाली पुलिस की टीम लगातार आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी.

मुखबिर की सूचना पर भटीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज उपेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने मुख्यालय स्थित कल्याण सागर तालाब के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी उमेश कुशवाहा के पास से हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, आरोपी उमेश की मानें तो मोहन शराब के नशे में दुकान में आया और उसे गाली देने लगा. जब उसने मना किया तो मोहन ने उमेश को कई बार मारा, जिससे नाराज होकर उसने दुकान में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया.

सीओ सिटी ने दी जानकारी
सीओ सिटी राम प्रवेश राय ने बताया कि आरोपी उमेश के बारे जानकारी मिली कि वह कल्याण सागर के पास है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया है.

पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज

महोबा: जिले में बीते रविवार को जिला मुख्यालय में चाकू से हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

जानें पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास का है, जहां बीते दिन मुख्यालय के सुभाषनगर के 30 वर्षीय मोहन की टायर की दुकान में काम करने वाले उमेश कुशवाहा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि उमेश कुशवाहा ने मोहन के पेट में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास समेत हर्जन एक्ट के तहत कोतवाली महोबा में आरोपी उमेश कुशवाहा निवासी बलखण्डेश्वर मन्दिर के पास नयापुरा नैकाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया. तभी से शहर कोतवाली पुलिस की टीम लगातार आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी.

मुखबिर की सूचना पर भटीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज उपेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने मुख्यालय स्थित कल्याण सागर तालाब के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी उमेश कुशवाहा के पास से हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, आरोपी उमेश की मानें तो मोहन शराब के नशे में दुकान में आया और उसे गाली देने लगा. जब उसने मना किया तो मोहन ने उमेश को कई बार मारा, जिससे नाराज होकर उसने दुकान में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया.

सीओ सिटी ने दी जानकारी
सीओ सिटी राम प्रवेश राय ने बताया कि आरोपी उमेश के बारे जानकारी मिली कि वह कल्याण सागर के पास है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया है.

पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.