ETV Bharat / state

महोबा पुलिस ने पेश की मिसाल, थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी

उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस ने थाने में प्रेमी युगल की शादी करवायी. इतना ही नहीं पुलिस वालों ने दोनों पक्ष के परिवार को समझा कर आशीर्वाद भी दिलवाया.

etv bharat
पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी.
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:02 PM IST

महोबा: जिले की पुलिस प्रेमी युगल की शादी थाने में करवाकर गवाह बनी. इस दौरान पुलिस ने दोनों परिवारों को मिलाकर वर-वधू को आशीर्वाद भी दिलवाया. पुलिस की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा.

पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी.
  • जिले में प्रेमी युगल की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से पुलिस के सामने थाने में करवाई गई.
  • दरअसल कबरई थाना क्षेत्र के रहने प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गए थे.
  • इस बात को लेकर दोनों पक्षों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.
  • जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता कराया.
  • पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को थाने में बुलाकर धूमधाम से शादी की.
  • पुलिस खुद गवाह बनकर दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया,
  • पुलिस की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का किया लोकार्पण

लड़का-लड़की दोनों बालिग थे और दोनों घर से भाग गए थे. जब पुलिस की संज्ञान में मामला आया तो प्रेमी युगल को बुलाकर दोनों के परिजनों में रजामंदी करवाई. फिर थाना से शादी करवा दी गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी, महोबा

महोबा: जिले की पुलिस प्रेमी युगल की शादी थाने में करवाकर गवाह बनी. इस दौरान पुलिस ने दोनों परिवारों को मिलाकर वर-वधू को आशीर्वाद भी दिलवाया. पुलिस की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा.

पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी.
  • जिले में प्रेमी युगल की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से पुलिस के सामने थाने में करवाई गई.
  • दरअसल कबरई थाना क्षेत्र के रहने प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गए थे.
  • इस बात को लेकर दोनों पक्षों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.
  • जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता कराया.
  • पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को थाने में बुलाकर धूमधाम से शादी की.
  • पुलिस खुद गवाह बनकर दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया,
  • पुलिस की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का किया लोकार्पण

लड़का-लड़की दोनों बालिग थे और दोनों घर से भाग गए थे. जब पुलिस की संज्ञान में मामला आया तो प्रेमी युगल को बुलाकर दोनों के परिजनों में रजामंदी करवाई. फिर थाना से शादी करवा दी गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी, महोबा

Intro:एंकर- अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सबालियाँ निशान लगते है लेकिन जब वही पुलिस अच्छे काम करती है तो चर्चा तक नही होती । जी हां महोबा जिले की पुलिस न सिर्फ प्रेमी जोड़ा की शादी थाने में करवाकर गबाह बनी बल्कि दोनों परिबारो को मिलाकर बर-बधू को आशीर्बाद दिलवाया । पुलिस की यह पहल को लोगो ने खूब सराहा ।

Body:वी/ओ- बैड- बाजो के साथ निकल रही यह बारात जिसमे खुद पुलिस साथ चलकर बाराती होने का मजा ले रही है और जब यह बरात धूमकर सीधे थाने में अंदर आ रही इसे देखकर आप अचंभे में पड़ जायेंगे । लेकिन यह कोई फ़िल्म की कहानी नही बल्कि महोबा जिले में एक प्रेमी जोड़ा की शादी दोनों परिबारो की रजामंदी से पुलिस के सामने थाना में करवाई गई है ।
दरअसल कबरई थाना क्षेत्र के लिलवाही गांव के रहने बाले चंद्रशेखर को बीला दक्षिण की रहने बाली आरती से प्यार हो गया और दोनों घर छोड़कर भाग गए लेकिन आखिर कब तक भागेंगे इस बात को लेकर दोनों पक्षो के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता कराया और फिर प्रेमी जोडा को परिजनों के साथ थाने में बुलाया गया इसके बाद थाना में धूमधाम से बारात आई और बर-बधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी की । जिनको न सिर्फ लड़का-लड़की के परिजनों ने आशीर्बाद दिया बल्कि पुलिस खुद गबाह बनकर दोनों को आशीर्बाद देकर विदा किया । पुलिस की इस पहल को लोगो ने खूब सराहा ।

बाईट- मूलचंद्र कुशवाहा (चेयरमैन कबरई)- शादी में शामिल होने गए कबरई नगर पंचायत के चेयरमैन मूलचंद कुशवाहा ने पुलिस की इस पहल की खूब सराहना की और कहा कि पुलिस ने न सिर्फ शादी करवाई बल्कि दोनों परिबारो को मिलवा दिया ।

Conclusion:बाइट- मणिलाल पाटीदार (एसपी महोबा)- वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिक थे और दोनों घर से भाग गए थे जब पुलिस की संज्ञान में मामला आया तो प्रेमी जोडा को बुलाकर दोनों के परिजनों में रजामंदी करवाई और फिर थाना से शादी करवा दी गई जिसमें दोनों पक्षो के पचास पचास लोग मौजूद थे ।
बाइट- मणिलाल पाटीदार (एसपी महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.