महोबाः जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो विदेशी नागरिक महोबा में मास्क लगाए घूम रहे थे. लोगों ने कोरोना वायरस का मरीज समझकर इनकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी. कोतवाली पुलिस ने भी देर न करते हुए इन दोनों विदेशियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चेकअप के लिए भर्ती करा दिया.
जर्मनी से रहने वाले एलेक्जेंडर और जेरोनिका खजुराहो घूमने आए थे. दोनों विदेशी खजुराहो से होते हुए महोबा आ गए. दोनों जैसे ही महोबा पहुंचे, लोगों ने कोरोना का मरीज समझकर इनकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों विदेशियो को कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टरों द्वारा इनकी जांच की गई.
पढ़ें-नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात
सीएमओ डॉक्टर सुमन ने बताया कि दो विदेशियों को कोरोना होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस के द्वारा इनको जिला अस्पताल में जांच के लिए लाया गया था. जहां इनमे किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं पाया गया है. दोनों ही स्वस्थ्य है और अपने देश वापस जाना चाहते हैं.