महोबा: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक शख्स की जान ले ली. सोमवार को तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रक का खलासी ट्रक में बुरी तरह से फंस गया. ट्रक में फंसे खलासी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: थ्रेशर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
ट्रक में फंस गया था खलासी
घटना कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलीपुरा गांव के पास की है. यहां दो तेज रफ्तार ट्रकों की भिड़त हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई. खलासी अनुज पुत्र मलखान फतेहपुर जिले के ग्राम सुनहई का रहने वाला था. टक्कर के बाद वो ट्रक में फंस गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से उसको बाहर निकाला. पुलिस ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. खलासी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के परिजन राजकुमार ने बताया कि ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. जिसमें अनुज कुमार की मौत हो गई है. कबरई के एसआई राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक अनुज पुत्र मलखान जनपद फतेहपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.