महोबाः शहर के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो सवार दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
बता दें, कि घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा इलाके का है. बताया जा रहा है कि चरखारी की ओर से एक ऑटो महोबा आ रहा था, जिसमें 5 सवारियां थी. आलमपुरा में संत जोसेफ स्कूल के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार प्रीति(21), प्रकाशरानी(45), सुम्मेरा(75), बती(50) और सेवाराम(35) गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, चार लोगों की मौत से मचा कोहराम
मौके पर पहुंची बजरिया चौकी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कराया, जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी को भर्तीकर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसी बीच सेवाराम की हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रेफर के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप