महोबा : जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हड़ौरा गांव की है, जहां 65 वर्षीय वृद्ध महिला सियारानी अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधकर बाइक से घर लौट रही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. सड़क पर गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया.
इस हादसे से आक्रोशित ग्रमीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.