महोबाः जिले में खेत की रखवाली करने गया एक वृद्ध किसान ट्रेन की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पशुओं के भगाने के चक्कर में हादसा
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक का है. यहां कुलपहाड़ कस्बे के राजा बार्ड निवासी अशोक रिछारिया (60 वर्ष) सोमवार सुबह अपने घर से खेतों की रखवाली करने गए थे. खेत में पशुओं को देखकर उन्हें खेत से भगाने के दौरान रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. पुलिस के अनुसार कोहरा होने के कारण रेल को देख नहीं सके और रेलवे ट्रैक के पोल नंबर 1243 के पास ट्रेन की चपेट में आ गए. वृद्ध किसान की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों व लाइन मैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों के अनुसार मृतक अशोक रिछारिया को एक कान से सही सुनाई नहीं देता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
35 वर्षों से थी कान में समस्या
मृतक के भतीजे नरेश रिछारिया ने बताया कि मेरे चाचा रोज खेतों में रखवाली के लिए जाया करते थे. सोमवार को भी खेत पर गए हुए थे. इन्हें खेत में जानवर दिखाई दिए, जिससे भगाने लगे. तभी अचानक रेलवे लाइन पर पहुंच गए और ट्रेन की चपेट में आ गए. चाचा को लगभग 35 वर्षों से एक कान से सुनाई नहीं देता था.
कुलपहाड़ कस्बे के अशोक रिछारिया सोमवार सुबह अपने खेत गए हुए थे. तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौत हो गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
राम प्रवेश राय, सीओ कुलपहाड़