महोबा: जिले में एक किन्नर से मारपीट कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किन्नर का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. किन्नर को पुलिस डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस विभाग के अधिकारी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि महोबकंठ पुलिस द्वारा एक किन्नर को डॉक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया था. किन्नर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. परीक्षण कर किन्नर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.