महोबाः जिले के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत की कार पर बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया. हालांकि कार में विधायक सवार नहीं थे. गाड़ी में ड्राइवर, पीए और एक सुरक्षाकर्मी सवार था. ड्राइवर ने सूझबूझ परिचय देते हुये जैसे ही गाड़ी में लगा हूटर बजाया तो चारों बदमाश बाइक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. विधायक की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
विधायक बृजभूषण राजपूत की काले रंग की स्कार्पियो उन्हें राठ छोड़ कर वापस चरखारी आ रही थी. गाड़ी में ड्राइवर और विधायक के पीए रोहित सोनकर एवं एक सुरक्षाकर्मी सवार था. जैसे ही विधायक की गाड़ी करारा गांव के पास पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने गाड़ी के कांच में डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान एक बदमाश ने हवाई फायर भी किया. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी का हूटर बजाया तो नकाबपोश चारों बदमाश बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. विधायक के पीए रोहित सोनकर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही आसपास के इलाकों में चरखारी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.
बदमाशों ने मौके पर छोड़ी अपनी बाइक
ड्राइवर दीपक ने बताया कि विधायक बृजभूषण राजपूत को राठ से उरई के छोड़कर वापस चरखारी आ रहे थे. अचानक चार अज्ञात लोग बाइक सवार लोगों ने गाड़ी को हाथ दिया, जैसे गाड़ी धीमी की बाइक सवारों ने डंडे से हमला कर दिया. डंडा गाड़ी के कांच में लगा. इसके बाद उसने जैसे ही गाड़ी का हूटर चालू किया तो हवाई फायर करते हुए बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए.
बदमाशों ने गाड़ी पर डंडे से किया हमला
भाजपा विधायक के पीए रोहित सोनकर ने बताया कि हम लोग विधायक जी को राठ छोड़कर चरखारी आ रहे थे. रास्ते में एक गाड़ी में चार लोग सवार थे और उन्होंने उनकी कार में डंडे से हमला किया. गाड़ी में सवार प्राइवेट गनर ने जैसे ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए.