महोबा: जिले में बाइक और ऑटो की भीषण भिंडंत में करीब दस से बारह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके से निकल रहे सीओ सदर ने रुककर सभी घायलों को उपचार के लिए डायल 112 की की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित किड़ारी रेलवे क्रॉसिंग के पास का है, जहां महोबा से सवारियां भरकर कबरई जा रही ऑटो की तेज रफ्तार बाइक से भीषण भिंडंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी की ऑटो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके से निकल रहे सीओ सदर कालूसिंह ने रुककर डायल 112 की गाड़ियों से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने ऑटो और बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल के डॉ. यतीन्द्र पुरवार ने बताया कि जिला अस्पताल में दुर्घटना का मामला आया हुआ है, जिसमे दो लोगों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है.
इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी जा रहे थे. रास्ते मे उन्होंने एक्सीडेंट को देखा, जिसके बाद उन्होंने रुककर फोन करके जानकारी दी. सूचना पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है.