ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर महिला की कर दी हत्या - men killed women in mahoba

प्यार में पागल पड़ोसी ने विधवा महिला की हत्या कर दी
प्यार में पागल पड़ोसी ने विधवा महिला की हत्या कर दी.
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 3:39 PM IST

10:48 September 20

महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर विधवा की हत्या कर दी. एक वर्ष पूर्व दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह

महोबाः जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. एक वर्ष पूर्व भी दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी. कहा जा रहा है कि रंजिश में आकर पड़ोसी नीरज ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अतरारमाफ गांव में 50 वर्षीय अधेड़ महिला की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी. विधवा महिला राजाबाई के पति हरलाल की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. उसके दो बेटे अरविंद और सोनू है. दोनों पुत्र खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान जब छोटा बेटा घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद होने के चलते वह घबरा गया. काफी आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला उसने पड़ोसी की दीवार से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. आंगन में उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी. जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए थे.

छोटे बेटे ने तत्काल अपने बड़े भाई अरविंद को फोन पर सूचना दी और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही श्रीनगर कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भी मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. कुल्हाड़ी से कई प्रहार करने के चलते उसकी मौत हो गई.

मृतका के पुत्र ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व पड़ोस में ही रहने वाले नीरज कुशवाहा ने उनकी मां के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गई थी और मां ने थाने के अंदर उसे चप्पलों से पीटा था. आरोप है कि पुलिस ने तब आरोपी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की थी. जिससे उसके हौसलें बुलंद हो गए और बीते रोज भी आरोपी ने शराब के नशे में उसकी मां के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी थी. मृतका के बेटों ने आशंका जताई है कि रंजिश के चलते ही कुल्हाड़ी से काटकर नीरज कुशवाहा ने उसकी मां की हत्या की है. वहीं, ग्रामीण एक तरफा प्यार में पागल होकर हत्या को अंजाम दिए जाने की शंका भी जता रहे हैं.

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पुत्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भी जांच करने की बात कह रही है. महिला की हत्या को लेकर गांव में भी हड़कंप मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और कोतवाली पुलिस ने मृतका के पुत्रों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रोज-रोज झगड़े से तंग आकर पति ने पत्नी का किया कत्ल, खून से सना हथौड़ा लेकर पहुंचा थाने

10:48 September 20

महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर विधवा की हत्या कर दी. एक वर्ष पूर्व दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी.

जानकारी देती पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह

महोबाः जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल पड़ोसी ने महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. एक वर्ष पूर्व भी दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी थी. कहा जा रहा है कि रंजिश में आकर पड़ोसी नीरज ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अतरारमाफ गांव में 50 वर्षीय अधेड़ महिला की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी. विधवा महिला राजाबाई के पति हरलाल की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. उसके दो बेटे अरविंद और सोनू है. दोनों पुत्र खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान जब छोटा बेटा घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद होने के चलते वह घबरा गया. काफी आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला उसने पड़ोसी की दीवार से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. आंगन में उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई थी. जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए गए थे.

छोटे बेटे ने तत्काल अपने बड़े भाई अरविंद को फोन पर सूचना दी और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही श्रीनगर कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भी मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. कुल्हाड़ी से कई प्रहार करने के चलते उसकी मौत हो गई.

मृतका के पुत्र ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व पड़ोस में ही रहने वाले नीरज कुशवाहा ने उनकी मां के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की गई थी और मां ने थाने के अंदर उसे चप्पलों से पीटा था. आरोप है कि पुलिस ने तब आरोपी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की थी. जिससे उसके हौसलें बुलंद हो गए और बीते रोज भी आरोपी ने शराब के नशे में उसकी मां के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी थी. मृतका के बेटों ने आशंका जताई है कि रंजिश के चलते ही कुल्हाड़ी से काटकर नीरज कुशवाहा ने उसकी मां की हत्या की है. वहीं, ग्रामीण एक तरफा प्यार में पागल होकर हत्या को अंजाम दिए जाने की शंका भी जता रहे हैं.

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पुत्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भी जांच करने की बात कह रही है. महिला की हत्या को लेकर गांव में भी हड़कंप मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और कोतवाली पुलिस ने मृतका के पुत्रों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रोज-रोज झगड़े से तंग आकर पति ने पत्नी का किया कत्ल, खून से सना हथौड़ा लेकर पहुंचा थाने

Last Updated : Sep 20, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.