महोबा: बुधवार को जिले के झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया, जहां स्थानीय लोगों ने युवक की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. बताया जा रहा है युवक मुन्ना की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी फाटक के पास का है, जहां ट्रेन से कटकर मुन्ना की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि मृतक मुन्ना शराब पीने का आदी था और हर वक्त शराब के नशे में रहता था. रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रभारी निरीक्षक विपिन त्रिवेदी ने बताया कि
सूचना मिली थी कि किडारी फाटक के पास एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. मृतक की शिनाख्त मुन्ना निवासी किडारी के रूप में हुई है. मृतक शराब के नशे में था और ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया था.