ETV Bharat / state

महोबा: जन्मदिन की पार्टी मनाने गए शख्स की तालाब में डूबने से मौत - तालाब में डूबा युवक

महोबा जिले में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने गए पिता की मौत हो गई. जन्मदिन पर परिवार तालाब के किनारे गया हुआ था, जहां बच्ची का पिता नहाते समय तालाब में डूब गया. किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तालाब में डूबने से युवक की मौत.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:51 PM IST

महोबा: जिले में बेटी का जन्मदिन मनाने आए मतस्य विभाग के एक कर्मी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता के असामयिक निधन से खुशियां मातम में बदल गईं.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रहलिया गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास बने तालाब का है. यहां 38 वर्षीय आशवान निवासी मिशन कंपाउंड अपनी बच्ची रिषिका के जन्मदिन के मौके पर परिवार व दोस्तों के साथ पार्टी मनाने सूर्य मंदिर गया हुआ था. वहां स्थित तालाब में नहाते वक्त आशवान का पैर तालाब में लगी जल कुम्भी में फस गया. चीख पुकार की आवाज सुन दोस्तों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला.

आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के भाई सुमन ने बताया कि बच्ची के जन्मदिन पर हम सब लोग सूर्य मंदिर पार्टी करने गए हुए थे. नहाते समय हमारे बड़े भाई डूब गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. विनोद सिंह, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 38 वर्षीय आशवान निवासी मिशन कंपाउंड की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

महोबा: जिले में बेटी का जन्मदिन मनाने आए मतस्य विभाग के एक कर्मी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता के असामयिक निधन से खुशियां मातम में बदल गईं.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रहलिया गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास बने तालाब का है. यहां 38 वर्षीय आशवान निवासी मिशन कंपाउंड अपनी बच्ची रिषिका के जन्मदिन के मौके पर परिवार व दोस्तों के साथ पार्टी मनाने सूर्य मंदिर गया हुआ था. वहां स्थित तालाब में नहाते वक्त आशवान का पैर तालाब में लगी जल कुम्भी में फस गया. चीख पुकार की आवाज सुन दोस्तों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला.

आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के भाई सुमन ने बताया कि बच्ची के जन्मदिन पर हम सब लोग सूर्य मंदिर पार्टी करने गए हुए थे. नहाते समय हमारे बड़े भाई डूब गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. विनोद सिंह, सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 38 वर्षीय आशवान निवासी मिशन कंपाउंड की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.