महोबा: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हों, लेकिन महोबा जिले में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है. यहां जिला कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा के बीच कचहरी आए युवक ने अधिवक्ता के साथ मारपीट की. अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना से कोर्ट परिसर में हडकंप मच गया. नाराज अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ताओं को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है.
महोबा जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता और वादकारी के साथ आए युवक के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर नोक-झोंक हो गई. देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई. वादकारी के साथ आए युवक ने अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की सूचना से कोर्ट परिसर में हडकंप मच गया. साथी अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आरोपी वादकारी के साथ आए युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली इंचार्ज विजय कुमार सिंह ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपी वादकारी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी पर कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता करेंगे क्रमिक अनशन
पीड़ित अधिवक्ता महेश प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने उसकी चेन छीन ली है, जिसको सुरक्षा में लगी पुलिस ने पकड़ने के बाद बिना सजा दिए छोड़ दिया. वहीं अधिवक्ता समिति के जिलाध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने और क्रमिक अनशन कर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी है.