महोबा: पेट्रोल पंप मालिक के आवास पर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घर में रखी तकरीबन 98 लाख रुपये की नकदी सहित 75 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए. व्यापारी सपा सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू का भाई है. शहर के बड़े व्यापारी के घर पर हुई बड़ी चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी, एएसपी सहित थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची. चोरी सोमवार रात की बताई जा रही है. चौकीदार सोता रहा और चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वहीं, एसपी ने चोरी के खुलासे को लेकर चार टीमों का गठन किया है. वहीं, सर्विलांस टीम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि सपा के पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू के छोटे भाई संदीप साहू महोबा के बड़े व्यापारी हैं. उनका टीवीएस एजेंसी, पेट्रोल पंप और क्रेशर का व्यापार है. बताया जाता है कि व्यपारी संदीप साहू अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए थे, जबकि पुराने आवास में सिर्फ चौकीदार चंद्रशेखर ही मौजूद था. आवास में व्यापारी के 98 लाख रुपये की नकदी और तकरीबन 75 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे. शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश होने के चलते नकदी बैंक में जमा नहीं हो पाई. अन्य फार्मों का भी पैसा घर की अलमारी में रखा हुआ था. सोमवार शाम को दरवाजे की कुंडी टूटी देखकर हैरत में पड़ गए. अंदर जाकर देखा तो लाखों की नकदी सहित लाखों के कीमत के जेवर गायब थे.
व्यापारी संदीप साहू ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पूर्व मंत्री के भाई और बड़े व्यापारी के यहां बड़ी वारदात होने पर एसपी अपर्णा गुप्ता, एएसपी आरके गौतम और सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाइप के रास्ते चोर घर में घुसे थे और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और सर्विलांस की टीम मौके पर जांच कर रही है. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने चोरी की वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: एक और आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही फोटो