महोबा: कोरोना महामारी (कोविड-19) में लागू लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर रही है. शनिवार को पुलिस जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखने और हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहने का संदेश देते नजर आई.
लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत
शनिवार को पुलिस शहर की तंग गलियों से लेकर कस्बों में लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही थी. साथ ही एक-दूसरे के मध्य नियमित दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में भी जागरूक किया गया. इसके अलावा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई.
सोशल मीडिया पर न डालें उत्तेजनात्मक पोस्ट-एसपी
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के निर्देश पर जनपद पुलिस की तरफ से लॉकडाउन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई का संदेश दिया गया है. साथ ही जनता से अपील की गई कि कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ, उत्तेजनात्मक पोस्ट न डालें और न ही इस ओर ध्यान दें. अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो महोबा पुलिस उस पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करेगी.